BRABU TDC Part 3 Exam: स्नातक पार्ट- 3 की परीक्षा में बिना लोगो के बांट दी गईं कॉपियां, OMR शीट पर भी नहीं था रजिस्ट्रेशन नंबर लिखने के लिए जगह, जाने परीक्षा नियंत्रक ने क्या कहा
BRABU TDC Part 3 Exam: स्नातक पार्ट- 3 की परीक्षा में बिना लोगो के बांट दी गईं कॉपियां, OMR शीट पर भी नहीं था रजिस्ट्रेशन नंबर लिखने के लिए जगह, जाने परीक्षा नियंत्रक ने क्या कहा BRABU TDC Part 3 Exam: बिहार यूनिवर्सिटी के स्नातक सत्र 2019-22 पार्ट-3 की परीक्षा मे विद्यार्थियों को बिना लोगों की कॉपियां बांट दी गईं। केंद्रों पर बिना बिहार यूनिवर्सिटी के लोगो की कॉपियों को देख परीक्षकों के साथ विद्यार्थी भी हक्के-बक्के रह गए ओएमआर शीट पर रजिस्ट्रेशन नंबर लिखने को जगह नहीं परीक्षकों ने इसकी सूचना केंद्राधीक्षकों को दी। उन्होंने भी जाकर देखा तो कॉपी पर बिहार यूनिवर्सिटी को कोई लोगो नहीं था। OMR Sheet पर रजिस्ट्रेशन नंबर लिखने को जगह नहीं दी गई थी। परीक्षा केंद्रों पर नहीं थी पुलिस मोबाइल लेकर घुसे छात्र परीक्षा में केंद्रों पर पुलिस की तैनाती नहीं थी। छात्र मोबाइल लेकर परीक्षा केंद्र के अंदर घुस गए। एक केंद्र पर एक छात्रा नकल भी कर रही थी, परीक्षक ने उसे निष्कासित करने के लिए थाने से दो महिला पुलिसकर्मी को भेजने का अनुरोध किया। उनके आने के बाद कार्रवाई हुई। कॉपी पर यूनिवर्सिटी का लोग...