BRABU TDC Part 3 Exam: स्नातक पार्ट- 3 की परीक्षा में बिना लोगो के बांट दी गईं कॉपियां, OMR शीट पर भी नहीं था रजिस्ट्रेशन नंबर लिखने के लिए जगह, जाने परीक्षा नियंत्रक ने क्या कहा

 

BRABU TDC Part 3 Exam: स्नातक पार्ट- 3 की परीक्षा में बिना लोगो के बांट दी गईं कॉपियां, OMR शीट पर भी नहीं था रजिस्ट्रेशन नंबर लिखने के लिए जगह, जाने परीक्षा नियंत्रक ने क्या कहाBRABU PG Exam : पीजी 4th सेमेस्टर की परीक्षा शुरू, पहले दिन कम पड़ गए Question Paper, जाने कैसे हुई पहले दिन की परीक्षा

BRABU TDC Part 3 Exam: बिहार यूनिवर्सिटी के स्नातक सत्र 2019-22 पार्ट-3 की परीक्षा मे विद्यार्थियों को बिना लोगों की कॉपियां बांट दी गईं।

केंद्रों पर बिना बिहार यूनिवर्सिटी के लोगो की कॉपियों को देख परीक्षकों के साथ विद्यार्थी भी हक्के-बक्के रह गए

ओएमआर शीट पर रजिस्ट्रेशन नंबर लिखने को जगह नहीं

परीक्षकों ने इसकी सूचना केंद्राधीक्षकों को दी। उन्होंने भी जाकर देखा तो कॉपी पर बिहार यूनिवर्सिटी को कोई लोगो नहीं था। OMR Sheet पर रजिस्ट्रेशन नंबर लिखने को जगह नहीं दी गई थी।

परीक्षा केंद्रों पर नहीं थी पुलिस मोबाइल लेकर घुसे छात्र

परीक्षा में केंद्रों पर पुलिस की तैनाती नहीं थी। छात्र मोबाइल लेकर परीक्षा केंद्र के अंदर घुस गए। एक केंद्र पर एक छात्रा नकल भी कर रही थी, परीक्षक ने उसे निष्कासित करने के लिए थाने से दो महिला पुलिसकर्मी को भेजने का अनुरोध किया। उनके आने के बाद कार्रवाई हुई।

कॉपी पर यूनिवर्सिटी का लोगो नहीं

केंद्राधीक्षकों ने बताया कि पहली बार ऐसा हुआ है कि कॉपी पर यूनिवर्सिटी का लोगो नहीं है। कॉपी देखकर यह भी पता नहीं चल रहा था कि यह परीक्षा की कॉपी है। एक केंद्राधीक्षक ने संदेह जताया कि ऐसी सादी कॉपी जगह अगर कोई छात्र बदल कर दूसरी कॉपी रख दे तो पता भी नहीं चलेगा।

एक परीक्षक ने बताया

एक परीक्षक ने बताया कि पार्ट-3 के लिए आई कॉपियों में मुहर की भी जगह नहीं थी। बताया कि ऐसा लग रहा है कि जहां से कॉपियों को मंगाया गया है वहीं से सादी कॉपियां भेज दी गई हैं।

परीक्षा में 90 हजार छात्र शामिल हो रहे

बिहार यूनिवर्सिटी में पार्ट-3 की परीक्षा 43 केंद्रों पर हो रही है | परीक्षा में 90 हजार छात्र शामिल हो रहे हैं। वहीं, केंद्रों पर जो OMR Sheet दी गई थी उस पर रजिस्ट्रेशन नंबर
लिखने की जगह नहीं थी।

एक सिंगल पिन से स्टेपल कर गांधी गई हैं कॉपियां

परीक्षकों ने बताया कि जो कॉपियां छात्रों को दी गई हैं वह सिंगल पिन से स्टेपल करके दी गई हैं। एक केंद्रीधक्षक ने बताया कि उनके यहां दूसरी पाली में देर से कॉपियां आईं। कॉपी काफी लूज थी। छूते ही कॉपियां खुल गईं।

एक केंद्राधीक्षक ने बताया

एक केंद्राधीक्षक ने बताया कि सत्र 2019-22 में Registration Number Alpha Numeric है, जबकि OMR Sheet पर सिर्फ नंबर दिया गया है। इस पर जब केंद्राधीक्षकों ने परीक्षा विभाग से जानकारी ली तो बताया गया कि जहां गोला घेरा है उसके ऊपर छात्र अपना रजिस्ट्रेशन नंबर लिख दें।

इसके अलावा OMR Sheet पर Subject Code कई अंकों में है, जबकि इस पर 3 ही कॉलम दिए गए थे।

बिहार यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक प्रो. संजय कुमार कहा

बिहार यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार, ने कहा हर बार नई कॉपियां मंगाई जाती हैं। एक तरह की कॉपियां मंगाने से उसके नकल का खतरा रहता है।

इस कॉपी से कोई परेशानी नहीं होगी। जहां तक रजिस्ट्रेशन नंबर की बात है यह परीक्षा पुराने की है। नये सत्र में रजिस्ट्रेशन नंबर नया है। केंद्र पर पुलिस की बुलाने की जिम्मेदारी केंद्राधीक्षकों की थी।

Comments

Popular posts from this blog

BRABU Special Exam: स्नातक पार्ट वन की जल्द होगी स्पेशल परीक्षा, रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां जाने सभी डिटेल्स

BRABU: कॉलेजों में नहीं हो पा रहीं सभी विषयों की कक्षाएं, छात्र कोचिंग में जाकर स्नातक का सिलेबस कर रहे पूरा, यहां पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

BSEB 12th Admit Card 2023: इंटर परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, 31 जनवरी तक बोर्ड की वेबसाइट पर रहेगा अपलोड, यहां जानें बोर्ड ने क्या कहा