BRABU Part 3 Exam : स्नातक पार्ट- 3 की परीक्षा कल से, सैकड़ों विद्यार्थियों को नहीं मिला एडमिट कार्ड, जाने परीक्षा नियंत्रक ने कहा
BRABU Part 3 Exam : स्नातक पार्ट- 3 की परीक्षा कल से, सैकड़ों विद्यार्थियों को नहीं मिला एडमिट कार्ड, जाने परीक्षा नियंत्रक ने कहा
BRABU TDC Part 3 Admit Card 2022 : बिहार यूनिवर्सिटी की और से स्नातक सत्र 2019-22 पार्ट – 3 की परीक्षा 30 दिसंबर से शुरू हो रही है।
पहले 29 दिसंबर 2022 से तिथि निर्धारित थी, लेकिन किसी कारण से यूनिवर्सिटी ने 29 और 31 दिसंबर, 2022 को होने वाली परीक्षा 11 और 12 जनवरी, 2023 को पुर्ननिर्धारित किया है। ऐसे में 30 दिसंबर 2022 से परीक्षा शुरू होगी।
सैकड़ों प्रमोटेड विद्यार्थियों को नहीं मिला एडमिट कार्ड
परीक्षा में शामिल होने के लिए बुधवार को कालेजों में विद्यार्थियों के एडमिट कार्ड का वितरण किया गया। सैकड़ों की संख्या में Promoted विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड नहीं मिला। ऐसे में वे दिनभर यूनिवर्सिटी से कालेज तक का चक्कर काटते रहे ।
पोर्टल पर नहीं डाला गया था डाटा
बाद में उन्हें बताया गया कि उनका डाटा ही पोर्टल पर अपलोड नहीं था। इस कारण उनका एडमिट कार्ड विहार युनिवर्सिटी से भेजा नहीं गया है।
इन विद्यार्थियों ने ऑफलाइन मोड में नामांकन लिया था। इनका डाटा अलग से पोर्टल पर डालना था, लेकिन एजेंसी की चूक के कारण यह समस्या हुई।
न कालेजों में भी कुछ विद्यार्थियों का एडमिट कार्ड जारी नहीं किया गया
सीएन कालेज साहेबगंज, एलएस कालेज, बाबा भागवत राय डिग्री कालेज, आरएन कालेज हाजीपुर, जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल कालेज सीतामढ़ी, पं. उज्जवल कुमार मिश्र फाउंडेशन कालेज, अंगीभूत कालेज शिवहर समेत अन्य कालेजों में भी कुछ विद्यार्थियों का एडमिट कार्ड जारी नहीं किया गया था ।
काफी संख्या में विद्यार्थी विश्वविद्यालय मुख्यालय में एडमिट कार्ड लेने पहुंचे
कालेजों की ओर से इस संबंध में परीक्षा विभाग को पत्र भेजा गया है। कहा गया है कि विद्यार्थियों का परीक्षा फीस जम कर दिया गया था, इसके बाद भी उनका एडमिट कार्ड नहीं भेजा गया है। बुधवार को काफी संख्या में विद्यार्थी विश्वविद्यालय मुख्यालय में एडमिट कार्ड लेने पहुंचे थे।
उनका कहना था कि फार्म भरने के बाद भी कालेज में एडमिट कार्ड नहीं पहुंचा। वहां से विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय भेज दिया गया, लेकिन छुट्टी होने के कारण यहां कोई पदाधिकारी नहीं मिले। ऐसे में विद्यार्थी ऊहापोह में थे।
परीक्षा नियंत्रक डा. संजय कुमार ने बताया
इधर, परीक्षा नियंत्रक डा. संजय कुमार ने बताया कि तकनीकी गड़बड़ी के कारण कुछ विद्यार्थियों का एडमिट कार्ड नहीं भेजा गया था।
देर शाम तक एडमिट कार्ड कालेजों को ईमेल के माध्यम से भेज दिया गया है। वहीं कुछ विद्यार्थी ऐसे हैं जिनका डाटा नहीं मिलने के कारण एडमिट कार्ड नहीं जारी हुआ है।
जिन विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड नहीं मिला है उन्हें भी परीक्षा देने दिया जाएगा
ऐसे विद्यार्थियों का एडमिट कार्ड गुरुवार को जारी होगा। जिन विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड नहीं मिला है उन्हें भी परीक्षा देने दिया जाएगा। केंद्राधीक्षकों को निर्देश दिया जा रहा है कि उन्हें परीक्षा में शामिल होने दें।
कुल 43 केंद्रों पर स्नातक तृतीय वर्ष की परीक्षा
अगले दिन तक उन्हें भी एडमिट कार्ड उपलब्ध करा दिया जाएगा। बता दें कि 30 दिसंबर से 12 जनवरी 2023 तक पांच में कुल 43 केंद्रों पर स्नातक तृतीय वर्ष की परीक्षा होगी। इसमें करीब एक लाख परीक्षार्थी में शामिल होंगे।
Comments
Post a Comment