BRABU Exam Calendar : अगले साल जनवरी से शुरू होंगी स्नातक और पीजी की सभी परीक्षाएं, परीक्षा कैलेंडर जारी, यहां पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

 

BRABU Exam Calendar : अगले साल जनवरी से शुरू होंगी स्नातक और पीजी की सभी परीक्षाएं, परीक्षा कैलेंडर जारी, यहां पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

BRABU Model Paper 2023 : बिहार यूनिवर्सिटी इस तिथि को जारी करेगा स्नातक और PG के सभी विषयों का मॉडल पेपर, यहां जानें कैसे होगा डॉउनलोड

BRABU UG PG Exam 2023 Date : बिहार यूनिवर्सिटी के स्नातक और पीजी के स्टूडेंट्स के लिए मॉडल प्रश्न पत्र तैयार करेगा। इसी आधार पर अगले वर्ष UG और PG की 6 से अधिक परीक्षाओं का आयोजन होगा।

बिहार यूनिवर्सिटी की ओर से इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है। सभी पीजी विभागाध्यक्षों के साथ– साथ अंगीभूत कॉलेजों के प्राचायों से मॉडल प्रश्न पत्र तैयार करने की सहमति बनी है।

एक मॉडल प्रश्न पत्र का प्रकाशन वेबसाइट पर किया जाएगा

इस आधार पर यूनिवर्सिटी की ओर से यूजी और पीजी की परीक्षाओं के लिए एक मॉडल प्रश्न पत्र का प्रकाशन वेबसाइट पर किया जाएगा।

इसमें परीक्षा के पैटर्न से लेकर इसमें पूछे जाने वाले सवाल, ऑब्जेक्टिव सब्जेक्टिव की संख्या से लेकर अन्य कई अहम जानकारियां दर्ज रहेंगी। मॉडल प्रश्न के आधार पर ही कक्षाओं और पीजी विभागों में स्टूडेंट्स की तैयारियां कराई जाएंगी।

डीएसडब्ल्यू डॉ अभय कुमार सिंह ने सभी पीजी के प्राचायों को निर्देश जारी किया

इसको लेकर डीएसडब्ल्यू डॉ अभय कुमार सिंह ने सभी पीजी विभागाध्यक्षों से लेकर अंगीभूत कॉलेजों के प्राचायों को निर्देश जारी किया है। 5 दिनों के भीतर सभी पीजी हेड और अंगीभूत कॉलेजों के प्राचार्य बंद लिफाफे में मॉडल प्रश्न पत्र परीक्षा नियंत्रक को उपलब्ध कराएंगे।

एक वर्ष में पीजी होगी चारों सेमेस्टर की परीक्षाएं

पीजी के सत्र 2021-23 में हुए नामांकन के बाद इसे पटरी पर लाया जाएगा। अगले वर्ष इस सत्र के चारों सेमेस्टर की परीक्षाएं कराए जाने की योजना है। इसका फायदा होगा कि यह सत्र पटरी पर आ जाएगा। जल्द ही परीक्षा फ़ॉर्म भरा जाएगा।

परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय कुमार ने बताया कि सत्र को नियमित करने के लिए यह जरूरी है। मॉडल प्रश्न पत्र वाली व्यवस्था 29 दिसंबर से शुरू होने वाली टीडीसी पार्ट 3 की परीक्षा में लागू नहीं रहेगी।

स्नातक सत्र 2020-23 की दो परीक्षाएं होंगी अगले साल

BRABU के परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय कुमार ने बताया की अगले साल स्नातक सत्र 2020-23 की दो परीक्षाएं भी होंगी। अभी पिछले महीने पार्ट- 1 की परीक्षा हुई है।

स्नातक सत्र 2020-23 की पार्ट – 2 और 3 की परीक्षा दो से तीन महीने के अंतराल पर ली जानी है. इस सत्र की पेंडिंग परीक्षा के साथ ही अगले सत्र की परीक्षाएं भी समय से कराने की चुनौती है।

29 दिसंबर से शुरू हो रही है स्नातक पार्ट- 3 की परीक्षा

बिहार यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार ने बताया की अभी 29 दिसंबर 2022 से स्नातक सत्र 2019-22 के पार्ट- 3 की परीक्षा शुरू हो रही है. हालांकि इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र – छात्राओं को तैयारी के लिए पूरा समय मिला है।

सत्र नियमित करने का है दबाव

हाईकोर्ट, राजभवन और राज्य सरकार की ओर से सत्र को नियमित करने के लिए दिए गए निर्देश के तहत विवि ने परीक्षा कैलेंडर तैयार किया है। यह तभी संभव है जब अगले वर्ष कम अंतराल पर अधिक परीक्षाओं का आयोजन हो।

ऐसे में बच्चों को कम समय में बेहतर तैयारी के लिए यूनिवर्सिटी की ओर से मॉडल प्रश्न पत्र तैयार कराया जा रहा है। दूसरी ओर कोरोना संकट के समय भी छात्र छात्राओं की परेशानी को देखते हुए यूनिवर्सिटी की ओर से ऑब्जेक्टिव आधारित परीक्षा ली गई थी। उस समय भी मॉडल प्रश्न पत्र तैयार किया गया था।

Comments

Popular posts from this blog

BRABU Practical Exam : स्नातक पार्ट- 1 और पार्ट 3 की प्रैक्टिकल परीक्षा आज से, तीन लाख छात्र होंगे शामिल

BRABU Degree: बिहार यूनिवर्सिटी में डिग्री के लिए छात्रों को अब नहीं देनी होगी मार्क्सशीट, डिग्री के लिए नहीं लगेगा लंबा समय, जाने क्या है अपडेट

BRABU Special Exam: स्नातक पार्ट वन की जल्द होगी स्पेशल परीक्षा, रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां जाने सभी डिटेल्स