BRABU TDC Part 3 Exam Pospond : 29 और 31 दिसंबर को होने वाली स्नातक सत्र 2019-22 के पार्ट 3 की परीक्षा स्थगित, जानें कब होगी ये परीक्षा

 

BRABU TDC Part 3 Exam Pospond : 29 और 31 दिसंबर को होने वाली स्नातक सत्र 2019-22 के पार्ट 3 की परीक्षा स्थगित, जानें कब होगी ये परीक्षा

BRABU TDC Part 3 Exam Pospond : 29 और 31 दिसंबर को होने वाली स्नातक सत्र 2019-22 के पार्ट 3 की परीक्षा स्थगित, जानें कब होगी ये परीक्षा

BRABU TDC Part 3 Exam Pospond : बिहार यूनिवर्सिटी के स्नातक सत्र 2019-22 के पार्ट-3 की 29 दिसंबर और 31 दिसंबर 2022 को आयोजित होने वाली परीक्षा को अपरिहार्य कारण वश स्थगित कर दिया गया हैं।

परीक्षा विभाग ने ऑनलाइन एडमिट कार्ड जारी किया है। कॉलेज इस डाउनलोड करके परीक्षार्थियों को वितरित कर चूके है। स्नातक पार्ट 3 की परीक्षा के लिए पांच जिलों में 43 केंद्र बनाये गये हैं। इस परीक्षा में करीब 86 हज़ार परीक्षार्थी शामिल होंगे।

जारी हुआ Official नोटिस

बिहार यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार ने मंगलवार इसकी जानकारी नोटिस के द्वारा जारी किया है। वही नयी तिथि को भी जारी कर दिया गया है।

इस तिथि को होगी स्थगित परीक्षा

स्नातक सत्र 2019-22 पार्ट-3 की परीक्षा 29.12.2022 एवं 31.12.2022 को आयोजित होने अपरिहार्य कारण वश स्थगित किया जाता है। अब यह परीक्षा दिनांक: 29.12.2022 के बदले 11.01.2023 एवं 31.12.2022 के बदले 12.01.2023 होगी। शेष परीक्षायें अपने पूर्व निर्धारित तिथि और केन्द्र पर आयोजित होगी।

30.12.2022 की परीक्षा अपने पूर्व निर्धारित तिथि और केन्द्र पर आयोजित होगी। इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

BRABU Practical Exam : स्नातक पार्ट- 1 और पार्ट 3 की प्रैक्टिकल परीक्षा आज से, तीन लाख छात्र होंगे शामिल

BRABU Degree: बिहार यूनिवर्सिटी में डिग्री के लिए छात्रों को अब नहीं देनी होगी मार्क्सशीट, डिग्री के लिए नहीं लगेगा लंबा समय, जाने क्या है अपडेट

BRABU Special Exam: स्नातक पार्ट वन की जल्द होगी स्पेशल परीक्षा, रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां जाने सभी डिटेल्स