BRABU: बिहार यूनिवर्सिटी ने परीक्षा विभाग के 9 कर्मियों का किया तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट
BRABU: बिहार यूनिवर्सिटी ने परीक्षा विभाग के 9 कर्मियों का किया तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट
Bihar University Latest News: बिहार यूनिवर्सिटी के परीक्षा विभाग के 9 कर्मियों का किया तबादला।
इनमें कुछ कर्मियों को डिग्री सेक्शन से परीक्षा नियंत्रक कार्यालय और कुछ को डिग्री सेक्शन से परीक्षा सेक्शन में ट्रांसफर किया गया है।
नवीन कुमार बैरागी को डिग्री सेक्शन से पार्ट टू सेक्शन, उपेंद्र द्विवेदी को डिग्री सेक्शन से पार्ट थ्री सेक्शन, रघुवंश ठाकुर को पार्ट वन सेक्शन से डिग्री सेक्शन, शंभू ठाकुर को पार्ट टू सेक्शन से डिग्री सेक्शन, संजय कुमार को डिग्री सेक्शन से पार्ट टू सेक्शन
अंगेज को रजिस्ट्रेशन सेक्शन से डिग्री सेक्शन, रजनीश रजक को एडमिट कार्ड सेक्शन से परीक्षा नियंत्रक सेक्शन व उदय नारायण प्रसाद को पार्ट थ्री से परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में भेजा गया है।
एक ही विभाग में 15 वर्षों से जमे हुए है ये कर्मचारी
BRABU के परीक्षा विभाग में ही कई कर्मचारी वर्षों से एक ही विभाग में जमे हुए हैं। कई बार इनके तबादले की सूची भी बनाई गई, लेकिन बाद में अचानक उस सूची से इनका नाम हटा दिया गया।
बिहार यूनिवर्सिटी की ओर से बताया जा रहा है कि ये कर्मचारी एक ही विभाग में 15 वर्षों से जमे हुए हैं। पिछली बार कर्मचारियों के तबादले का पत्र जारी हुआ और अगले ही दिन वापस ले लिया गया था।
Comments
Post a Comment