BRABU TDC Part 3 Exam Schedule 2022 : इंतिज़ार खत्म ! स्नातक सत्र 2019-22 के पार्ट-3 की परीक्षा 29 दिसंबर से
BRABU TDC Part 3 Exam Schedule 2022 : इंतिज़ार खत्म ! स्नातक सत्र 2019-22 के पार्ट-3 की परीक्षा 29 दिसंबर से
BRABU TDC Part 3 Exam Schedule 2022 : बिहार यूनिवर्सिटी के स्नातक पार्ट 3 की परीक्षा का शिड्यूल जारी कर दिया है। बुधवार दिनांक 29 दिसम्बर 2022 को स्नातक सत्र 2019-22 के पार्ट-3 का परीक्षा कार्यक्रम (BRABU TDC Part-3 Exam Schedule 2022) जारी कर दिया है।
बिहार यूनिवर्सिटी BRABU) के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार ने बताया कि स्नातक सत्र 2019-22 के पार्ट-3 की Honours और General पेपर की परीक्षा 29 दिसम्बर 2022 से 10 January, 2023 तक होगी।
ऑनर्स पेपर की परीक्षा को 4 ग्रुप में बांटा गया
ऑनर्स पेपर की परीक्षा को 4 ग्रुप में बांटा गया है। वही General पेपर की परीक्षा 09 January 2023 तक आयोजित होगी। जिसका कार्यक्रम जारी कर दिया है। BRABU TDC Part 3 Exam Schedule 2022
परीक्षा नियंत्रक ने जारी किया शेड्यूल
बिहार यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार ने BRABU TDC Part 3 Exam 2022 का परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया है।
उन्होंने बताया कि स्नातक सत्र 2019-22 के पार्ट – 3 के आर्ट्स, सांइस और कॉमर्स के अंतर्गत ऑनर्स विषयों की परीक्षा 29 दिसंबर, 2022 से लेकर 07 जनवरी, 2023 के बीच आयोजित होगी।
BRABU परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार ने बताया
परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार (Controller of Examinations Dr. Sanjay Kumar) ने बताया कि इस बार परीक्षा में केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है। अबतक स्नातक में सर्वाधिक विद्यार्थी इसबार परीक्षा में शामिल होंगे। BRABU TDC Part 3 Exam Schedule 2022
ऑनलाइन भेजा जाएगा कॉलेजों को एडमिट कार्ड
बता दे कि स्नातक सत्र 2019-22 पार्ट वन का एडमिट कार्ड कॉलेजों को Online भेजा जाएगा। कॉलेज इसे Download कर प्राचार्य से Signature और मोहर करवाने के बाद परीक्षार्थियों के बीच वितरित करेंगे।
Comments
Post a Comment