BRABU Model Paper 2023 : बिहार यूनिवर्सिटी इस तिथि को जारी करेगा स्नातक और PG के सभी विषयों का मॉडल पेपर, यहां जानें कैसे होगा डॉउनलोड
BRABU Model Paper 2023 : बिहार यूनिवर्सिटी इस तिथि को जारी करेगा स्नातक और PG के सभी विषयों का मॉडल पेपर, यहां जानें कैसे होगा डॉउनलोड
BRABU Model Paper 2023: बिहार यूनिवर्सिटी
BRABU वर्ष 2023 में स्नातक और PG के सत्र नियमित करने के लिए जनवरी से लगातार परीक्षा लेने की योजना की तैयार में है।
इसके लिए स्नातक के सभी खंड और पीजी के सभी सेमेस्टर की Model Question Paper तैयार किया जा रहा है।
बिहार यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर होगी अपलोड:
बिहार यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर इसे अपलोड किया जायेगा। मॉडल प्रश्नपत्र के अनुसार कक्षाओं में पढ़ाया जायेगा और उसी से परीक्षा में प्रश्न भी पूछे जायेंगे। परीक्षार्थी खुद से भी वेबसाइट से डाउनलोड करके पढ़ाई कर सकेंगे। (BRABU Model Paper 2023)
राज्य सरकार से सत्र नियमित करने के लिए बना रहा दबाव
उच्च न्यायालय, राजभवन व राज्य सरकार से सत्र नियमित करने के लिए लगातार दबाव है. इसको लेकर परीक्षा विभाग ने कैलेंडर तैयार किया है, जिसके तहत जनवरी से लगातार परीक्षाएं होंगी।
जो सत्र विलंब से चल रहे हैं, उनकी परीक्षाएं कम अंतराल पर होगी, तो छात्र-छात्राओं को तैयारी के लिए समय नहीं मिलेगा. इसको लेकर सभी विषयों के लिए मॉडल प्रश्नपत्र तैयार किया जाना है।
परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय कुमार ने कहा
परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय कुमार ने कहा कि अगले साल चारों सेमेस्टर की परीक्षा लेकर फाइनल रिजल्ट देना है।
परीक्षार्थियों को तैयारी में किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए ही मॉडल प्रश्नपत्र तैयार किया जा रहा है।
5 दिनों के अंदर परीक्षा विभाग ने मॉडल प्रश्नपत्र उपलब्ध कराने को कहा
बिहार यूनिवर्सिटी के DSW डॉ अभय कुमार सिंह ने सभी विभागाध्यक्ष व प्राचार्यों को पत्र भेजकर 5 दिनों के अंदर परीक्षा विभाग को Model Question Paper उपलब्ध कराने को कहा है।
कहा है कि परीक्षा विभाग के Calendar के अनुसार यह आवश्यक है कि स्नातक और PG का Syllabus के लिए
मॉडल प्रश्नपत्र तैयार किया जाये, ताकि छात्र कम समय में अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकें।
Comments
Post a Comment