BRABU UG Exam 2023: अगले साल होगी स्नातक सत्र 2020-23 की सभी परीक्षाएं, यहां जाने परीक्षा नियंत्रक ने क्या कहा

 

BRABU UG Exam 2023: अगले साल होगी स्नातक सत्र 2020-23 की सभी परीक्षाएं, यहां जाने परीक्षा नियंत्रक ने क्या कहा

BRABU Model Paper 2023 : बिहार यूनिवर्सिटी इस तिथि को जारी करेगा स्नातक और PG के सभी विषयों का मॉडल पेपर, यहां जानें कैसे होगा डॉउनलोड

BRABU UG Exam 2023: बिहार यूनिवर्सिटी BRABU में अगले साल होगी स्नातक सत्र 2020-23 की दो परीक्षाएं भी होंगी। अभी पिछले महीने सत्र 2021–24 के पार्ट-1 की परीक्षा हुई है। जिसका रिजल्ट आना बाकि है।

2 से 3 महीने के अंतराल पर पार्ट टू और थ्री की परीक्षा

सभी छात्रों को बता दे कि बिहार यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि स्नातक पार्ट-2 व पार्ट-3 की परीक्षा 2 से 3 महीने के अंतराल पर ली जानी है। इस सत्र की पेंडिंग परीक्षा के साथ ही अगले सत्र की परीक्षाएं भी समय पर कराने की चुनौती है।

परीक्षाओं को लेकर भी योजना तैयार की गयी है

स्नातक व पीजी के अलावा अन्य कोर्स की परीक्षाओं को लेकर भी योजना तैयार की गयी हैं। अभी 29 दिसंबर से स्नातक सत्र 2019-22 के तृतीय वर्ष की परीक्षा शुरू हो रही है। हालांकि इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं को तैयारी के लिए पूरा समय मिला है।

Comments

Popular posts from this blog

BRABU Practical Exam : स्नातक पार्ट- 1 और पार्ट 3 की प्रैक्टिकल परीक्षा आज से, तीन लाख छात्र होंगे शामिल

BRABU Degree: बिहार यूनिवर्सिटी में डिग्री के लिए छात्रों को अब नहीं देनी होगी मार्क्सशीट, डिग्री के लिए नहीं लगेगा लंबा समय, जाने क्या है अपडेट

BRABU Special Exam: स्नातक पार्ट वन की जल्द होगी स्पेशल परीक्षा, रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां जाने सभी डिटेल्स