BRABU UG PG Admission 2023 : स्नातक और पीजी के नए सत्र में नामांकन के लिए कैलेंडर तैयार, इस तारीख से खुलेगा आवेदन का पोर्टल, यहां जाने पूरी प्रक्रिया

 

BRABU UG PG Admission 2023 : स्नातक और पीजी के नए सत्र में नामांकन के लिए कैलेंडर तैयार, इस तारीख से खुलेगा आवेदन का पोर्टल, यहां जाने पूरी प्रक्रिया

BRABU Part 1 Practical Exam Date : 12 जनवरी बाद होगी स्नातक सत्र 2021-24 पार्ट 1 की प्रैक्टिकल परीक्षा, जाने क्या है विलंब होने का कारण

BRABU UG PG ADMISSION 2023: बिहार यूनिवर्सिटी ने विलंब से चल रहे सत्र को पटरी पर लाने के लिए योजना तैयार की है। अब दो महीने में ही आवेदन से लेकर नामांकन तक की पूरी प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी।

बिहार यूनिवर्सिटी ने अगले सत्र के लिए एक जुलाई से कक्षाओं का संचालन शुरू करने की योजना है। फरवरी में राजभवन और उच्च शिक्षा विभाग से स्वीकृत कराने के बाद विश्वविद्यालय को और से नामांकन कैलेंडर जारी किया जाएगा।

योजना के अनुसार एक से 31 मई तक आवेदन लिया जाएगा

योजना के अनुसार एक से 31 मई तक स्नातक सत्र 2023- 26 और पीजी सत्र 2022-24 के लिए आवेदन लिया जाएगा। इसके बाद एक से लेकर 30 जून तक नामांकन की प्रक्रिया चलेगी। एक से 30 जून तक विश्वविद्यालय और कालेजों में ग्रीष्मावकास रहेगा। इस अवधि में ही नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

BRABU UG PG Admission 2023 तीन विषय और पांच कालेजों का देना होगा विकल्प

नए सत्र में नामांकन की प्रक्रिया में कई बदलाव भी किए जाएंगे। स्नातक में नामांकन के लिए आवेदन करते समय विद्यार्थियों को कम से कम तीन विषयों और पांच कालेजों का विकल्प देना होगा।

विद्यार्थियों को विषय का विकल्प बदलने का मौका

बार-बार मेधा सूची जारी करने से बचने और नामांकन की प्रक्रिया समय से समाप्त करने के लिए इस कालम को जोड़ा जाएगा। BRABU UG PG Admission 2023 सीटें रिक्त रह जाने पर सत्र 2021-24 में कई बाद विद्यार्थियों को विषय का विकल्प बदलने का मौका दिया गया। अंतिम बार मौका मिलने पर विद्यार्थियों ने विषय और कालेजों का विकल्प बदला भी।

पीजी में एक साथ दो सत्रों में नामांकन नहीं

यूनिवर्सिटी ने पहले से योजना बनाई थी कि इस वर्ष एक साथ दो सत्र में पीजी में नामांकन की प्रक्रिया होगी, लेकिन एक साथ दो सत्रों में नामांकन होना मुश्किल है। BRABU UG PG Admission 2023 यूनिवर्सिटी की और से स्नातक सत्र 2019-22 के तृतीय वर्ष का परीक्षा परिणाम मार्च तक जारी किया जाएगा।

यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष छात्र कल्याण ने कहा

ऐसे में एक सत्र के विद्यार्थियों के लिए पिछले सत्र में नामांकन और अन्य के लिए अगले सत्र में नामांकन का विकल्प नहीं मिल पाएगा अध्यक्ष छात्र कल्याण ने कहा कि इसपर विचार किया जा रहा है कि पीजी के सत्र को कैसे नियमित किया जाए।

बिहार यूनिवर्सिटी के डीएसडब्ल्यू ने बताया

हर हाल में नियमित हो जाएगा सत्र अध्यक्ष छात्र कल्याण अभय कुमार सिंह ने कहा कि इसबार विश्वविद्यालय का सत्र हर हाल में ट्रैक पर आ जाएगा। इसके लिए आवेदन से लेकर नामांकन तक की पूरी प्रक्रिया की तिथि पहले से निर्धारित की जाएगी।

फरवरी में जारी होगा कैलेंडर

फरवरी में कैलेंडर जारी हो जाएगा उसी अनुसार आगे की प्रक्रिया चलेगी। अब तीन विषय और पांच कालेजों का विकल्प देना होगा। BRABU UG PG Admission 2023

इससे यदि पहली प्राथमिकता वाले विषय में सीटें नहीं रहेंगी तो विद्यार्थी को दूसरी प्राथमिकता वाले विषय आटत कर दिया जाएगा। वहीं कालेजों की वरीयता में भी इसका ख्याल रखा जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

BRABU Special Exam: स्नातक पार्ट वन की जल्द होगी स्पेशल परीक्षा, रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां जाने सभी डिटेल्स

BRABU: कॉलेजों में नहीं हो पा रहीं सभी विषयों की कक्षाएं, छात्र कोचिंग में जाकर स्नातक का सिलेबस कर रहे पूरा, यहां पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

BSEB 12th Admit Card 2023: इंटर परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, 31 जनवरी तक बोर्ड की वेबसाइट पर रहेगा अपलोड, यहां जानें बोर्ड ने क्या कहा