BRABU Practical Exam : स्नातक पार्ट- 1 और पार्ट 3 की प्रैक्टिकल परीक्षा आज से, तीन लाख छात्र होंगे शामिल
BRABU Practical Exam : स्नातक पार्ट- 1 और पार्ट 3 की प्रैक्टिकल परीक्षा आज से, तीन लाख छात्र होंगे शामिल
BRABU TDC Part 1 And 3 Practical Exam : स्नातक प्रैटिकल की परीक्षा 2022 सत्र 2021-24 एवं टीडीसी पार्ट श्री की परीक्षा 2022 तथा सत्र 2019- 22 की प्रायोगिक परीक्षा आज से शुरू होकर 29 जनवरी तक चलेगी। यह परीक्षा संयुक्त रूप से गृह महाविद्यालय में आयोजित होगी।
करीब तीन लाख विद्यार्थी शामिल होंगे
इसमें करीब तीन लाख विद्यार्थी शामिल होंगे। वैसे प्रस्तावित महाविद्यालय जो दूसरे महाविद्यालय से टैग हैं, उनकी परीक्षा टैग किए गए महाविद्यालय में होगी। बिहार यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक ने बुधवार को इस आशय का आदेश जारी किया है।
उन्होंने कहा कि प्राचार्य अपने स्तर से जिले के कालेजों से अर्हता प्राप्त शिक्षकों को बाह्य परीक्षक नियुक्त कर प्रायोगिक परीक्षा सम्पन्न कराएंगे। प्राचार्य द्वारा नियुक्त किए गए बाह्य परीक्षकों की सूची विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में जमा कराएंगे।
प्राचार्य बाह्य परीक्षक के द्वारा दिए गए अंक की एक कापी परीक्षा विभाग द्वारा भेजे गए एक्सेल फार्मेट में भरकर साफ्ट कापी में ई-मेल पर भेजेंगे। प्राचार्य अपनी मेल से भेजने के साथ उसकी हार्ड कापी (दो कापी) में बाह्य परीक्षक का हस्ताक्षर कराकर सील बंद लिफाफे में 30 जनवरी तक संबंधित कार्यालय में जमा कराएंगे।
कुलपति ने कहा
कुलपति ने कहा कि मेल का उपयोग केवल प्रायोगिक परीक्षा का अंक भेजने के लिए ही मान्य होगा। इस बात की जानकारी से विश्वविद्यालय अन्तर्गत सभी महाविद्यालयों को भेज दी गई है। उन्होंने कहा कि थ्योरी पहले हो चुकी है।
पार्ट वन में डेढ़ लाख और पार्ट थ्री में करीब डेढ़ लाख विद्यार्थी भाग लेंगे
पार्ट वन में डेढ़ लाख और पार्ट थ्री में करीब डेढ़ लाख विद्यार्थी भाग लेंगे। भौतिकी विज्ञान, रसायन विज्ञान, जंतु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, जीव विज्ञान, समाज शास्त्र, भूगोल, गृह विज्ञान, मनोविज्ञान के अलावा अन्य और विषयों की प्रैक्ट्रिकल परीक्षा लेने को कहा गया है।
कब जारी होगा रिजल्ट
उन्होंने कहा कि प्रैक्टिकल होने के बाद रिजल्ट दिया जाएगा। सभी सत्र को नियमित करने का प्रयास किया जा रहा है। सत्र लेट होने से विद्यार्थियों के भविष्य पर बुरा असर पड़ रहा है।
Comments
Post a Comment