BRABU Special Exam: स्नातक पार्ट वन की जल्द होगी स्पेशल परीक्षा, रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां जाने सभी डिटेल्स
BRABU Special Exam: स्नातक पार्ट वन की जल्द होगी स्पेशल परीक्षा, रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां जाने सभी डिटेल्स
BRABU Special Exam: बिहार यूनिवर्सिटी में स्नातक सत्र 2020-23 में नामांकित करीब 20 हजार छात्रों को तीन वर्ष बीतने के बाद भी पार्ट वन की परीक्षा का इंतजार है।
कालेज और यूनिवर्सिटी के अधिकारियों की गलती:
डिग्री कालेज और यूनिवर्सिटी के अधिकारियों की गलती का खमियाजा इनको भुगतना पड़ रहा है। तीन वर्षों का कोर्स होता है और अबतक प्रथम वर्ष की परीक्षा के लिए तैयारी नहीं होने पर कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं।
छात्र नेताओं ने यूनिवर्सिटी के अधिकारियों को इस बिंदु पर घेरा
छात्र नेताओं ने यूनिवर्सिटी के अधिकारियों को इस बिंदु पर घेरा है। वहीं विद्यार्थियों की भी चिंता बढ़ रही हैं कि उनका सत्र कब पूरा होगा। डिग्री भी मान्य होगी या नहीं।
छात्र राकेश कुमार ने कहा कि नामांकन लेने के बाद जब फार्म भरा जाने लगा तो जानकारी दी गई कि संबंधित कालेज को उस सत्र के लिए मान्यता ही नहीं थी।
सृष्टि ने बताया कि यदि यूनिवर्सिटी प्रशासन ने गलती पकड़ी तो किसी भी अधिकारी पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई। बता दें कि इस मामले में जांच के बाद विश्वविद्यालय के याद में हाई कोर्ट के निर्देश पर कराया गया अधिकारी व कर्मचारी भी दोषी पाए गए थे। इसके बाद भी मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।
छात्र हित को देखते हुए हाई कोर्ट ने दिया परीक्षा का आदेश
मान्यता नहीं होने की स्थिति में करीब आधा दर्जन से अधिक कालेजों के विद्यार्थियों को परीक्षा में शामिल होने से रोक दिया गया। इसके बाद कालेजों ने विश्वविद्यालय के इस निर्णय को हाई कोर्ट में चुनौती दी।
वहां छात्र हित को देखते हुए विद्यार्थियों की परीक्षा कराने का निर्देश दिया गया। इसके बाद विश्वविद्यालय ने पास के दूसरे कालेजों से टैग कर उन विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन कराया, लेकिन परीक्षा के संबंध में अबतक कोई अधिसूचना जारी नहीं हो सकी।
परीक्षा नियंत्रक बोले, रजिस्ट्रेशन हुआ, अब परीक्षा होगी
बिहार यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक डा. संजय कुमार ने कहा कि कोर्ट के आदेश के बाद विशेष परीक्षा (Special Exam) कराने की तैयारी चल रही है। विद्यार्थियों का पास के दूसरे कालेज से रजिस्ट्रेशन करा दिया गया है। शीघ्र इनका Exam Form भराकर परीक्षा ली जाएगी।
Comments
Post a Comment