BRABU PG Exam Calendar 2023 : पीजी के हर सेमेस्टर की परीक्षाएं 3 महीने पर होगी, यहां जाने कब होगी किस सेमेस्टर की परीक्षा
BRABU PG Exam Calendar 2023 : पीजी के हर सेमेस्टर की परीक्षाएं 3 महीने पर होगी, यहां जाने कब होगी किस सेमेस्टर की परीक्षा

BRABU PG Exam Calendar 2023 : पीजी सेमेस्टर 6-6 माह का होता है। लेकिन, परीक्षा विभाग की योजना 3-3 माह परीक्षा लेकर एक साल में ही दो साल का कोर्स खत्म करने की है।
सत्र 21-23 के छात्र-छात्राओं के पहले सेमेस्टर की परीक्षा जनवरी मे
कुछ समय पहले नामांकित पीजी सत्र 21-23 के छात्र-छात्राओं के पहले सेमेस्टर की परीक्षा जनवरी, दूसरे की अप्रैल, तीसरे की जुलाई और चौथे सेमेस्टर की अक्टूबर में होगी।\
सत्र 2019-21 के पीजी छात्रों का सेशन कोरोना के कारण सबसे अधिक प्रभावित
BRABU PG Exam Calendar 2023 पीजी सत्र 2019-21 के पीजी छात्रों का सेशन कोरोना के कारण सबसे अधिक प्रभावित हुआ। 2021 में सेशन खत्म होना चाहिए था। लेकिन, इस साल फाइनल सेमेस्टर का रिजल्ट होगा।
पीजी सत्र 2020-22 के तीसरे सेमेस्टर का फॉर्म भराया जा रहा
पीजी सत्र 2020-22 का भी सेशन पिछले साल खत्म होना चाहिए। दी ही सेमेस्टर की परीक्षा हुई है। तीसरे सेमेस्टर का फॉर्म भराया जा रहा है। 4 तक फॉर्म भराने के बाद इस माह परीक्षा होगी। दो माह बाद चौथे सेमेस्टर की परीक्षा भी ली जाएगी।
Comments
Post a Comment