BRABU Part 1 Practical Exam Date : 12 जनवरी बाद होगी स्नातक सत्र 2021-24 पार्ट 1 की प्रैक्टिकल परीक्षा, जाने क्या है विलंब होने का कारण
BRABU Part 1 Practical Exam Date : 12 जनवरी बाद होगी स्नातक सत्र 2021-24 पार्ट 1 की प्रैक्टिकल परीक्षा, जाने क्या है विलंब होने का कारण
BRABU Part 1 Practical Exam Date : बिहार यूनिवर्सिटी BRABU के स्नातक पार्ट वन के प्रैक्टिकल की परीक्षा थर्ड पार्ट के बाद होगी। जिसको लेकर बिहार यूनिवर्सिटी में तैयारी शुरू हो गई है।
थर्ड पार्ट के ऑनर्स पेपर की परीक्षा 12 जनवरी तक
थर्ड पार्ट के ऑनर्स पेपर की परीक्षा 12 जनवरी तक होनी है। इसके बाद पार्ट वन के थ्योरी पेपर का मूल्यांकन शुरू होगा। साथ-साथ प्रैक्टिकल भी कराए जाएंगे।
परीक्षा दो माह पूर्व खत्म हो गई थी
स्नातक पार्ट वन के ऑनर्स पेपर की परीक्षा दो माह पूर्व खत्म हो गई थी। इसके बाद से छात्र-छात्राएं प्रैक्टिकल का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन, बिहार यूनिवर्सिटी में लगातार परीक्षाएं होने के कारण न तो कॉलेज खाली हैं और न ही शिक्षक पार्ट वन का मूल्यांकन शुरू हो गया था।
जल्द ही शुरू होगी प्रैक्टिकल परीक्षा
पार्ट वन का मूल्यांकन को भी भी थर्ड पार्ट की परीक्षा के कारण स्थगित करना पड़ा था। मूल्यांकन में शिक्षकों के लग जाने के कारण वीक्षण कार्य के लिए शिक्षक कम पड़ गए थे।
Comments
Post a Comment