BRABU Naukri 2023 : जनवरी के दूसरे हफ्ते से शुरू होगी अतिथि शिक्षकों की बहाली के लिए इंटरव्यू प्रक्रिया, एक सीट पर 4 गुना अभ्यर्थी, यहां पढ़ें पूरी अपडेट
BRABU Naukri 2023 : जनवरी के दूसरे हफ्ते से शुरू होगी अतिथि शिक्षकों की बहाली के लिए इंटरव्यू प्रक्रिया, एक सीट पर 4 गुना अभ्यर्थी, यहां पढ़ें पूरी अपडेट
रजिस्ट्रार प्रो. राम कृष्ण ठाकुर ने बताया कि अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। 15 जनवरी से इंटरव्यू होने की संभावना है। अतिथि शिक्षक के लिए हिस्ट्री और हिंदी विषय के लिए सबसे अधिक आवेदन आए हैं। बिहारएबीयू में पिछले छह महीने से दूसरे चरण की अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है।
यूनिवर्सिटी में अभी 392 अतिथि शिक्षक पढ़ा रहे हैं। अतिथि शिक्षकों की बहाली 11 महीने के लिए की जाएगी। बिहार यूनिवर्सिटी से जुड़े लोगों ने बताया कि इंटरव्यू की प्रक्रिया 15 दिन तक चलेगी।
फरवरी में इंटरव्यू का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा
फरवरी में इंटरव्यू का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा और मार्च से नियुक्ति शुरू हो जाएगी। अतिथि शिक्षकों की बहाली के लिए विवि ने उनके एकेडमिक के आधार पर स्कोर तैयार कर लिया है।
दूसरे विश्वविद्यालय से एक्सपर्ट आएंगे
अब इंटरव्यू में जो स्कोर आयेगा उसके और एकेडमिक स्कोर के आधार पर रिजल्ट जारी किया जाएगा। इंटरव्यू के लिए एक पैनल भी तैयार किया जाएगा। इसमें दूसरे विश्वविद्यालय से एक्सपर्ट आएंगे। अतिथि शिक्षकों की बहाली में देी होने पर कई अभ्यर्थी आक्रोश भी जता चुके हैं।
Comments
Post a Comment