BRABU UG Admission 2022 : स्नातक सत्र 2022-25 में नामांकन के लिए फिर खुलेगा Edit पोर्टल, जारी होगा 5th मेरिट लिस्ट, यहां जाने कब खुलेगा पोर्टल?

 

BRABU UG Admission 2022 : स्नातक सत्र 2022-25 में नामांकन के लिए फिर खुलेगा Edit पोर्टल, जारी होगा 5th मेरिट लिस्ट, यहां जाने कब खुलेगा पोर्टल?

BIHAR UNIVERSITY MUZAFFARPUR

  • BRABU UG Admission 2022 : बिहार यूनिवर्सिटी BRABU के स्नातक कोर्स UG में नामांकन के लिए अगले हफ्ते फिर पोर्टल खोला जायेगा। सीटों को भरने के लिए छात्रों को एडिट का ऑप्शन दिया जायेगा।
  • बिहार यूनिवर्सिटी के यूएमआईएस कोआर्डिनेटर प्रो टीके डे ने बताया

  • रविवार को यह जानकारी बिहार यूनिवर्सिटी के यूएमआईएस कोआर्डिनेटर प्रो टीके डे ने दी। BRABU UG Admission 2022 उन्होंने बताया कि कुलपति के आने के बाद पोर्टल खोलने के लिए उनके पास फाइल भेजी जायेगी। उनकी अनुमति के बाद छात्रों के लिए पोर्टल खोला जाएगा।

  • चार मेरिटलिस्ट जारी की जा चुकी

    बिहार यूनिवर्सिटी में इससे पहले चार मेरिटलिस्ट जारी की जा चुकी है इसके बाद भी दाखिला का आंकड़ा एक लाख तक नहीं पहुंचा है। चौथी मेरिटलिस्ट में 17 हजार छात्रों के नाम थे। इनमें लगभग दस हजार छात्रों ने दाखिला लिया।

    BRABU UG Admission 2022 मेरिटलिस्ट में आने के बाद भी सात हजार छात्रों ने नामांकन नहीं लिया। सीटें खाली रह गई। सीटें नहीं भरने के कारण बिहार विवि अब पांचवीं लिस्ट जारी करने की तैयारी कर रहा है।

  • लगभग 95 हजार छात्रों का दाखिला हो चुका

    बिहार यूनिवर्सिटी में अबतक लगभग 95 हजार छात्रों का दाखिला हो चुका है। इस बार दो लाख सीटों पर दाखिला लिया जाना था। इस बीच दो और कॉलेजों का संबद्धन सरकार से मिल जाने के कारण इन कॉलेजों को भी पोर्टल पर जोड़ा जायेगा।

    अगस्त से ही दाखिले की प्रक्रिया चल रही

    बिहार यूनिवर्सिटी सूत्रों के अनुसार पांचवीं मेरिटलिस्ट में इन्हीं कॉलेजों में दाखिले के लिए पोर्टल खोला जायेगा।BRABU UG Admission 2022 बिहार यूनिवर्सिटी में दो नये कॉलेज खुल जाने से इस वर्ष 111 कॉलेजों में दाखिला लिया जायेगा। अगस्त से ही दाखिले की प्रक्रिया चल रही है। BRABU UG Admission 5th Merit List 2022

Comments

Popular posts from this blog

BRABU Practical Exam : स्नातक पार्ट- 1 और पार्ट 3 की प्रैक्टिकल परीक्षा आज से, तीन लाख छात्र होंगे शामिल

BRABU Degree: बिहार यूनिवर्सिटी में डिग्री के लिए छात्रों को अब नहीं देनी होगी मार्क्सशीट, डिग्री के लिए नहीं लगेगा लंबा समय, जाने क्या है अपडेट

BRABU Special Exam: स्नातक पार्ट वन की जल्द होगी स्पेशल परीक्षा, रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां जाने सभी डिटेल्स