BRABU : दिसंबर मे भरा जाएगा स्नातक Part- 3 और पीजी 4th सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म, जाने परीक्षा नियंत्रक ने क्या कहा?

 

BRABU : दिसंबर मे भरा जाएगा स्नातक Part- 3 और पीजी 4th सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म, जाने परीक्षा नियंत्रक ने क्या कहा?

BIHAR UNIVERSITY MUZAFFARPUR

BRABU UG And PG Exam 2022 : बिहार यूनिवर्सिटी BRABU में स्नातक सत्र 2019-22 के अन्तिम वर्ष और पीजी सत्र 2019-21 4th सेमेस्टर की परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है।

पार्ट थ्री का परीक्षा फॉर्म दिसंबर के पहले सप्ताह

सभी छात्रों को बता दे कि स्नातक पार्ट 3 की परीक्षा फ़ॉर्म दिसंबर के पहले सप्ताह में इस परीक्षा के लिए Exam Form भरा जाएगा। इसमें करीब 1 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे। (BRABU TDC Part-3 Exam 2019-22)

परीक्षा नियंत्रक डॉ.संजय कुमार ने बताया

बिहार यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक डॉ.संजय कुमार ने बताया कि स्नातक के साथ ही पीजी सत्र 2019-21 चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा का भी Exam Form भरा जाना है।

इसबार तिथि विस्तारित (Date Extended) नहीं की जाएगी। (BRABU PG 4th Semester Exam 2019-21)

नियंत्रक बोले : रिजल्ट बेहतर पेंडिंग भी जल्द क्लियर होगी

परीक्षा नियंत्रक ने कहा, पार्ट टू का रिजल्ट काफी बेहतर है। पेंडिंग भी जल्द क्लियर करने के निर्देश विभाग को दिए गए हैं। छात्र कॉलेज के माध्यम से आवेदन देंगे। इसे ठीक किया जाएगा। BRABU UG And PG Exam 2022

उन्होंने कहा कि करीब एक हजार स्टूडेंट का रिजल्ट कई कारणों से पेंडिंग है। किसी ने किसी पेपर की परीक्षा छोड़ दी या रजिस्ट्रेशन रोल नंबर सही से दर्ज नहीं हैं। प्रैक्टिकल के भेजे गए नंबर के रोल नंबर में भी कुछ गड़बड़ी है। BRABU UG And PG Exam 2022

Comments

Popular posts from this blog

BRABU Special Exam: स्नातक पार्ट वन की जल्द होगी स्पेशल परीक्षा, रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां जाने सभी डिटेल्स

BRABU: कॉलेजों में नहीं हो पा रहीं सभी विषयों की कक्षाएं, छात्र कोचिंग में जाकर स्नातक का सिलेबस कर रहे पूरा, यहां पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

BSEB 12th Admit Card 2023: इंटर परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, 31 जनवरी तक बोर्ड की वेबसाइट पर रहेगा अपलोड, यहां जानें बोर्ड ने क्या कहा