BRABU : अगले साल पीजी के दो सत्रों में होगा नामांकन, जारी होगा एडमिशन कैलेंडर, जाने DSW ने क्या कहा

 

BRABU : अगले साल पीजी के दो सत्रों में होगा नामांकन, जारी होगा एडमिशन कैलेंडर, जाने DSW ने क्या कहा

BIHAR UNIVERSITY MUZAFFARPUR

BRABU PG ADMISSION 2023 : बिहार यूनिवर्सिटी में पीजी के सत्र को पटरी पर लाने के लिए अगले वर्ष 2023 में दो सत्रों में दाखिला लिया जाएगा। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है।

यूनिवर्सिटी के डीएसडब्ल्यू प्रो. अभय कुमार सिंह ने बताया कि पीजी के सत्र को सही करने के लिए एक वर्ष में दो सत्रों का दाखिला लिया जाएगा।

सत्र लगातार एक वर्ष देरी से चल रहा

यूनिवर्सिटी में पिछले पांच वर्षों से पीजी का सत्र लगातार एक वर्ष देरी से चल रहा है। नामांकन से ही सत्र देर है। इस वर्ष सत्र 2022-24 का दाखिला होना चाहिए जबकि दाखिला सत्र 2021-23 के लिए लिया जा रहा है।

डीएसडब्ल्यू ने बताया कि जब तक एक वर्ष में दो सत्र का दाखिला नहीं होगा यह नियमित नहीं हो पाएगा। कुलपति से भी इस बारे में अनुमति ली जाएगी।

पार्ट थ्री के रिजल्ट में देरी से सत्र हुआ देर 

बिहार यूनिवर्सिटी में पार्ट-3 के रिजल्ट में देरी से पीजी का सत्र देर चल रहा है। विवि से जुड़े लोगों ने पांच वर्षों से पार्ट-3 का रिजल्ट एकेडमिक कैलेंडर के हिसाब से नहीं आया। इसलिए पीजी में दाखिला भी एक वर्ष देर हो गया।

पांच वर्षों मे पांच कुलपति यूनिवर्सिटी में आए

पिछले पांच वर्षों से यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पीजी के सत्र को सुधारने के लिए कोई उपाए नहीं किया। पांच वर्षों पांच कुलपति यूनिवर्सिटी में आ, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया।

सत्र देरी से दूसरे विवि में छूटा दाखिला 

विद्यार्थियों ने बताया कि पीजी में सत्र देर होने से दूसरे विश्वविद्यालयों में उनका दाखिला छूट गया। विवि के छात्र राजद नेता चंदन यादव ने बताया कि एक वर्ष पीजी का सत्र देर होने से जेएनयू, दिल्ली विवि और बीएचयू में छात्रों का रिसर्च या अन्य कोर्स में दाखिला छूट गया। हर वर्ष पांच हजार विद्यार्थी दूसरे विवि में दाखिले से वंचित हो रहे हैं।

एडमिशन कैलेंडर जारी कर निकाली जाएगी तिथि

यूनिवर्सिटी में अगले वर्ष जुलाई और सितंबर में दाखिले लिए जाएंगे। जुलाई में सत्र 2022-24 का और सितंबर में सत्र 2023-25 का दाखिला लिया जाएगा। डीएसडब्ल्यू ने बताया कि मार्च में यूनिवर्सिटी एडमिशन कैलेंडर जारी करने जा रहा है। इसमें नामांकन प्रक्रिया की तिथि होगी।

इससे छात्रों को पता चल जाएगा कि कब-कब एडमिशन लिया जाएगा। बताया कि स्नातक की परीक्षा का कैलेंडर जारी किया जा चुका है। स्नातक पार्ट-3 का रिजल्ट आने के बाद पीजी में दाखिले की प्रक्रिया शुरू होगी।



Comments

Popular posts from this blog

BRABU Special Exam: स्नातक पार्ट वन की जल्द होगी स्पेशल परीक्षा, रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां जाने सभी डिटेल्स

BRABU: कॉलेजों में नहीं हो पा रहीं सभी विषयों की कक्षाएं, छात्र कोचिंग में जाकर स्नातक का सिलेबस कर रहे पूरा, यहां पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

BSEB 12th Admit Card 2023: इंटर परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, 31 जनवरी तक बोर्ड की वेबसाइट पर रहेगा अपलोड, यहां जानें बोर्ड ने क्या कहा