BRABU : स्नातक सत्र 2019-22 के Part - 2 का रिजल्ट जारी, 76 हजार से अधिक छात्र हुए पास, जाने परीक्षा नियंत्रक ने क्या कहा
BRABU : स्नातक सत्र 2019-22 के Part – 2 का रिजल्ट जारी, 76 हजार से अधिक छात्र हुए पास, जाने परीक्षा नियंत्रक ने क्या कहा
BRABU TDC PART-2 RESULT: बिहार यूनिवर्सिटी में गुरुवार को पार्ट-2 सत्र 2019-22 का रिजल्ट जारी कर दिया।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार ने बताया कि इसमें 76 हजार 400 छात्र पास हुए हैं। 621 छात्र फेल हुए हैं। BRABU TDC PART-2 RESULT दो प्रतिशत रिजल्ट पेंडिंग है। इन्हें छोड़ बाकी छात्र प्रमोटेड हुए हैं।
BRABU TDC PART-2 RESULT – पेडिंग रिजल्ट वाले छात्र यहां करें आवेदन
बिहार यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि जिन छात्रों के स्नातक पार्ट – 2 परीक्षा का रिजल्ट पेंडिंग हैं उनका भी रिजल्ट जल्द सुधार कर दिया जाएगा। पेडिंग वाले छात्र अपने अपने कॉलेज में आवेदन जमा करेंगे।
अगले हफ्ते से भरा जा सकता हैं पार्ट- 3 का परीक्षा फॉर्म
बिहार यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि पार्ट 2 के रिजल्ट BRABU TDC Part 2 Result 2021 के बाद मार्क्सशीट भी भेजने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। BRABU TDC PART-2 RESULT
उन्होंने बताया की स्नातक सत्र 2019-22 के पार्ट-3 का परीक्षा फॉर्म अगले हफ्ते भरा जा सकता है। फॉर्म भरने के लिए दस दिन का समय दिया जाएगा। परीक्षा दिसंबर मे ही होगी।
परीक्षा नियंत्रक बोले- 10 दिनों में पेंडिंग रिजल्ट में होगा सुधार
परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय कुमार ने बताया कि पेंडिंग रिजल्ट के कारण स्टूडेंट्स को परेशानी नहीं होगी। 10 दिनों के भीतर इसमें सुधार किया जाएगा। विवि की ओर से सभी कॉलेजों को पत्र भेजा जा रहा है।
कॉलेजों ने स्टूडेंट्स की जानकारी देने में गड़बड़ी की है। इस कारण भी परिणाम प्रभावित हुआ है। कॉलेज स्टूडेंट्स के आवेदनों के आधार पर इसे विवि को उपलब्ध कराएंगे। विवि का प्रयास है कि अगले महीने से टीडीसी पार्ट थर्ड की परीक्षा शुरू होगी।
इसके लिए प्रयास किया जा रहा है। दिसंबर के पहले सप्ताह में परीक्षा फॉर्म भराया जाएगा। विवि की कोशिश होगी कि उससे पहले पेडिंग की समस्या को समाप्त किया जाए।
Comments
Post a Comment