BRABU : स्नातक सत्र 2019-22 के पार्ट 3 की परीक्षा में शामिल होंगे 85 हजार स्टूडेंट, जाने कब से भरा जाएगा परीक्षा फॉर्म

BRABU : स्नातक सत्र 2019-22 के पार्ट 3 की परीक्षा में शामिल होंगे 85 हजार स्टूडेंट, जाने कब से भराजाएगा परीक्षा फॉर्म

 BIHAR UNIVERSITY MUZAFFARPUR

BRABU TDC PART 3 EXAM 2022 : बिहार यूनिवर्सिटी स्नातक सत्र 2019-22 के पार्ट 3 की परीक्षा इस साल लेने की तैयारी में जुट गया है। स्नातक पार्ट थर्ड की परीक्षा के लिए अगले माह की शुरुआत में फॉर्म भरवाया जाएगा।

परीक्षा में 85 हजार से अधिक स्टूडेंट शामिल होंगे

परीक्षा में 85 हजार से अधिक स्टूडेंट शामिल होंगे। स्नातक पार्ट टू 2019-22 का रिजल्ट तीन दिन पहले आया है। इसके साथ ही इस सत्र के छात्र- छात्राओं की अगले माह BRABU TDC PART- 3 EXAM की परीक्षा लेने की योजना है।

वोकेशनल कोर्स की परीक्षा भी अगले माह के दूसरे सप्ताह मैं शुरू हो सकती है। वैसे तो इन कोर्स के स्टूडेंट का फाइनल ईयर 2022 है। लेकिन, ये परीक्षाएं जून-जुलाई तक ही होनी चाहिए थी।

समय पर परीक्षा नहीं होने से छात्रों का एक साल सेशन लेट हो चुका है। यूनिवर्सिटी प्रशासन साल के अंत में इन परीक्षाओं को लेकर यह दिखाना चाहता है। BRABU TDC PART 3 EXAM 2022 की परीक्षाएं 2022 में ही ले ली गईं।

परीक्षा नियंत्रक बोले- रिजल्ट बेहतर पेंडिंग भी जल्द क्लियर होगी

बिहार यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार ने कहा, पार्ट 2 का रिजल्ट काफी बेहतर है। पेंडिंग भी जल्द क्लियर करने के निर्देश विभाग को दिए गए हैं। छात्र कॉलेज के माध्यम से आवेदन देंगे। इसे ठीक किया जाएगा। BRABU TDC PART 3 EXAM 2022

प्रैक्टिकल के भेजे गए नंबर के रोल नंबर में भी कुछ गड़बड़ी

उन्होंने कहा कि करीब एक हजार स्टूडेंट का रिजल्ट कई कारणों से पेंडिंग है। किसी ने किसी पेपर की परीक्षा छोड़ दी या रजिस्ट्रेशन – रोल नंबर सही से दर्ज नहीं हैं। प्रैक्टिकल के भेजे गए नंबर के रोल नंबर में भी कुछ गड़बड़ी है।

Comments

Popular posts from this blog

BRABU Practical Exam : स्नातक पार्ट- 1 और पार्ट 3 की प्रैक्टिकल परीक्षा आज से, तीन लाख छात्र होंगे शामिल

BRABU Degree: बिहार यूनिवर्सिटी में डिग्री के लिए छात्रों को अब नहीं देनी होगी मार्क्सशीट, डिग्री के लिए नहीं लगेगा लंबा समय, जाने क्या है अपडेट

BRABU Special Exam: स्नातक पार्ट वन की जल्द होगी स्पेशल परीक्षा, रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां जाने सभी डिटेल्स